नमस्कार दोस्तों.

Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती

बिहार सरकार द्वारा BPSC 4.0 के लिए सूचना प्रदान की गई हैं, बिहार सरकार द्वारा BPSC 4.0 2025 में कंप्यूटर टीचर भर्ती तयारी जोरों से चल रही है यह बहाली BPSC (Bihar public service commision) के माध्यम से TRE.0 (teacher Recruitment Exam ) के माध्यम से किया जाएगा , मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने खुद ये घोषणा किए है। इस बार कंप्यूटर जैसी सब्जेक्ट तकनीकी सेवाओं में कंप्यूटर टीचर भारी संख्या में भर्ती की जाएगी। इस के तहत मिडल स्कूल और 1 से 5 तक,और 6से 8 तक कंप्यूटर विषय पड़ने के लिए प्रशिक्षित और योग उम्मीदवारों की बहाली की जाएगी सरकार की यह उद्देश्य बिहार सरकारी विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा और कंप्यूटर विषय की पढ़ाई हो। बिहार के सरका स्कूल में डिजिटल शिक्षा बढावा देना है।

इस भर्ती के प्रक्रिया में महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी बिहार सरकार ने साफ़ कहा है कि, बिहार के निवासी महिलाओ को 35% आरक्षण दिया जाएगा , जो कि स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र प्रस्तुत करने पर लागू होगा। यह निर्णय राज्य के महिलाओं को शक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जायेगा। रिक्तियां के अगर बात करें तो डेटा के अनुसार विभिन्न शैक्षिक। पोर्टल के अनुसार 70.000 से अधिक पदो पर कंप्यूटर शिक्षक की नियुक्ति होने की संभावना जताई गई हैं। ये रिक्तियां बिहार के विभिन्न जिलों में सरकारी विद्यालयों में कंप्यूटर टीचर भर्ती होंगे।Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती ,नई नियमावली जारी ऐसे करना होगा आवेदन.

Official Website – Download notification Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती

Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती , के लिए योग्यता:

Primary School 1 to 51. BCA (bachelor of Computer application Applications 2.PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Applications. 3.BCA (Bachelor of Computer Applications)
4. B.Sc in Computer Science / IT
5. Polytechnic Diploma in Computer Science / IT (3 साल
6. DOEACC ‘O’ Level / ‘A’ Level – NIELIT द्वारा मान्य डिप्लोमा
माध्यमिक वद्यालय
6 to 8
BCA,MCA,B-TEC(CS),BSC(CS)IT, O level
DOEACC ‘A’ Level Graduation समकक्ष कंप्यूटर कोर्स (NIELIT द्वारा)BCA / B.Sc (CS/IT) स्नातक स्तर की कंप्यूटर डिग्रीB.Tech / BE (Computer Science/IT) इंजीनियरिंग की डिग्रीPGDCA (with Graduation) कुछ पदों पर मान्य (जैसे Computer Operator)MCA / M.Sc (Computer Science/IT) उच्च स्तरीय पदों (जैसे Programmer) के लिए मान्य
उच्च वद्यालय 9 to 10BCA+MCA,MCA,B-TEC(CS),
MCA Master of Computer Applications – PGT, Programmer, Analyst के लिए मान्यM.Sc (CS/IT) Teaching और Research क्षेत्र के लिएM.Tech (CS/IT) तकनीकी और उच्च शिक्षा दोनों के लिएB.Ed PGT या स्कूल टीचर के लिए (जरूरी)UGC NET (CS) Lecturer / Assistant Professor के लिएPh.D. Research / University में प्रोफेसर बनने हेतु

इसके साथ ही अगर बिहार सरकार CTET,STET अनिवार्य करता है तो उम्मीदवारों को यह परीक्षा भी पास करना होगा सीमा सामान्य वर्ग के लिए 18 से 37 वर्ष निर्धारित है। जब की OBC/EWS/SC,ST और महिलाओं को नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया:Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती

Bihar BPSC 4.0 Computer Teacher भर्ती

BPSC (bihar public service commision)के द्वारा लिखीत परीक्षा फिर , दस्तावेज सत्यापन और अंत में मैरिट लिस्ट के अनुसार चयन किया जाएगा। परीक्षा में General knowledge, current affairs, Computer science से जुड़े विषय और शिक्षण विधियों से जुड़े प्रश्न होगा। इसके लिए विद्यार्थी को सही कॉन्टेंट से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

वेतन (Salary ):

इस भर्ती के लिए बेहतर अस्तर 7 निर्धारित किया गया, जिसमे प्रारंभिक सैलरी लगभग 50.000 प्रति महीना है। ओर साथ में अन्य सरकारी भत्ते , जैसे HRA, DA,TA ये सब अलग से दिया जाएगा। कुल मिलाकर कंप्यूटर टीचर को सम्मानजनक वेतन और सरकारी योजना के लाभ मिलेंगे। .सरकार द्वारा इस भारती को पारदर्शिता के साथ और तेजी से भर्ती कराने की बात कही गई है। इसे बिहार की युवाओं को एक अच्छी अपॉर्चुनिटी मिलेगा और सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा की गुणवत्ता अच्छा होगी। यह बहाली Digital Bihar और Skills India जैसी अभियानों की मजबूती देगी।

No schema found.