नमस्कार दोस्तों

RRB NTPC परीक्षा: एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 2025 की शुरुआत 5 जून 2025 से 21 जून तक चली थी यह परीक्षा रेलवे भर्ती बोर्ड आरआरबी द्वारा CEN-06 /2024 अधिसूचना के अंतर्गत आयोजित की गई थी इसमें उन अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की है इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न पदों जैसे स्टेशन मास्टर, गुड्स गार्ड, सीनियर क्लर्क, कमर्शियल, अप्रेंटिस सीनियर, टाइम कॉपी आदि शामिल है यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी और इसमें CBT 1 ,CBT 2 स्किल टेस्ट कुछ पदों को दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा शामिल की गई थी CBT 1 , में कुल 100 प्रश्न थे जिसमें सामान्य जागरूकता गणित और रिजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नेगेटिव मार्किंग भी की गई थी यह परीक्षा देश के विभिन्न परीक्षा केदो पर सीटों में आयोजित की गई थी और सफल विद्यार्थी को अगले चरण की परीक्षा में बुलाया गया

RRB NTPC परीक्षा 12th Level की Exam कब होगा.

भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड RRB NTPC ने एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट 12th लेवल परीक्षा पदों के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दियज्ञ जिन उम्मीदवारों ने CEN-06/2024 के तहत आवेदन किया था उनके लिए या परीक्षा का बड़ा मौका है परीक्षा की शुरुआत 7 अगस्त 2025 से संभावित की गई है और यह 8 सितंबर 2025 तक चलेगी यह जानकारी आरआरबी द्वारा विभिन्न समाचार पोर्टल पर उपलब्ध कराए गई है.

एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप से जुड़ी जानकारी के लिए.

सिटी एंटीमेशन स्लिप और परीक्षा से 10 दिन पहले अधिकारी वेबसाइट पर मिलेगी इसमें परीक्षा शहर तारीख.

एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले आरआरबी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे.

RRB NTPC परीक्षा Admit Card डाउनलोड कैसे करना है

आरआरबी की अपनी रीजनल वेबसाइट पर जाएं
रजिस्ट्रेशन नंबर और डब लॉगिन करें
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकाले

Official Notification Download
Official WebsiteDownload Admit-Card

RRB NTPC परीक्षा तैयारी कैसे करें

रोजाना मॉक टेस्ट दें जिसे जिए मैथ रीजनिंग पर फोकस करें पिछले वर्षों प्रश्न हल करें टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें और नियमित करंट अफेयर्स भी पढ़ें

EXAM PATTERN (CBT-1 ) RRB NTPC परीक्षा

General Knowledge 4040
Math3030
Reasoning 3030
CBT 1Total100

Exam Shift Timing (Expected) RRB NTPC परीक्षा

रिपोर्टिंग समय से कम से कम 15 से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में पहुंचना जरूरी है बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए वेद पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है स्विफ्ट की जानकारी आपको Holl Ticket सीट इंटीमेशन सिर्फ और एडमिट कार्ड में दी जाएगी

SHIFT TIMEEXAM TIMEREPOTING TIME
First Shift9.00 AM -10.309.00 AM -10.30
Second Shift12:45 PM – 2:15 PM11:15 AM
Third Shift 4:30 PM – 6:00 PM3:00 PM

निष्कर्ष

आरआरबी एनटीपीसी 12th लेवल की परीक्षा अब तय हो चुकी है और या सभी अभ्यर्थियों के लिए सलाह दी जाती है कि वह समय रहते अपनी तैयारी को अंतिम रूप तक दिन सिटी इंटीमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड पर नजर बनाए रखें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दिन केवल आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही भरोसा करें या फिर हमारे वेबसाइट पर भी सारा चीज उपलब्ध कराई जाएगी